The largest idol of Lord Vishnu in North India has been spotted at Samas village in Sheikhpura district of Bihar. The Bihar State Board of Religious Trusts has urged the state government to construct a temple in Tirupati model. The idol is made of black granite and measures 7.5 feet in length and 3.5 feet in width. It belongs to the Pal period. Its four arms carry a "sankh (conch)", a "chakra (discus)", a "gada (club)" and a "padma (lotus)".
Monday, December 5, 2011
श्री विष्णुधाम, शेखपुरा, बिहार
विष्णुधाम, सामस, शेखपुराबिहार के शेखपुरा जिले में बरबीघा-नवादा रोड पर बरबीघा से 5 किमी दक्षिण की ओर बिहार शरीफ से 25 किमी दूर सामस गांव स्थित विष्णुधाम मंदिर प्रसिद्व धार्मिक स्थल है। मंदिर में भगवान विष्णु की 7.5 फीट ऊंची व 3.5 फीट भव्य मूर्ति स्थापित है। विष्णु भगवान की यह मूर्ति स्वरूप में है और चार हाथों में शंख, चक्र, गदा तथा पद्मम स्थित है।
मूर्ति की वेदी पर प्राचीन देवनागरी में अभिलेख 'ऊं उत्कीर्ण सूत्रधारसितदेव:' उत्कीर्ण है। इस लिपि में आकार, इकार और ईकार की मात्रा विकसित हो गई है। ब्राह्मी लिपि में छोटी खड़ी लकीर के स्थान पर यह पूरी लकीर बन गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्रकार की लिपि उत्तर भारत में नौवीं सदी के बाद मिलती है। प्रतिहार राजा महेंद्रपाल (891-907 ई.) के दिघवा-दुली दानपात्र में इस शैली की लिपि का प्रयोग पुराने समय में किया जाता था। इस अभिलेख में मूर्तिकार 'सितदेव' का नाम भी लिखा हुआ है।
विष्णुमूर्ति के दांए व बांए दो और छोटी मूर्तियां हैं। यह स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है कि ये मूर्तियां शिव-पार्वती की हैं या शेषनाग और उनकी पत्नी हैं। यह दुर्लभ मूर्ति जुलाई 1992 में तालाब में खुदाई के दौरान मिली थी। सामस गांव व उसके पास गांवों में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में मूर्तियां मिलीं। इनमें से कई सामस गांव के जगदंबा मंदिर में ही रखी गई हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Borgata Hotel Casino & Spa - Dr. Maryland
ReplyDeleteBorgata Hotel 서귀포 출장마사지 Casino & Spa. Borgata Hotel Casino 천안 출장샵 & Spa in Atlantic City 대구광역 출장안마 offers luxury 통영 출장안마 accommodations, 원주 출장안마 fine dining, a wide variety of entertainment