Sunday, December 4, 2011

अन्‍य धार्मि‍क स्‍थल




शिव पार्वती मंदिर : सौ वर्ष पुराना शिव-पार्वती मंदिर पांच सौ फीट उंचे गिरिहिंडा पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। प्रतिवर्ष यहां शिवरात्रि व भादो की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां जलाभिषेक के लिए भी बड़ी संख्‍या में भक्‍तजन प्रतिदिन आते हैं। इस पहाड़ पर भक्‍तों के ठहरने के लिए धर्मशाला भी है।

अरघौती मंदिर : अरघौती पोखर में स्थित अरघौती मंदिर में देवी की प्रतिमाएं स्‍थामित हैं। यहां लोग दर्शन के अलावा नौका विहार एवं झूला-झूलने के लिए भी उत्‍साह से आते हैं।

No comments:

Post a Comment