The largest idol of Lord Vishnu in North India has been spotted at Samas village in Sheikhpura district of Bihar. The Bihar State Board of Religious Trusts has urged the state government to construct a temple in Tirupati model. The idol is made of black granite and measures 7.5 feet in length and 3.5 feet in width. It belongs to the Pal period. Its four arms carry a "sankh (conch)", a "chakra (discus)", a "gada (club)" and a "padma (lotus)".
Sunday, December 4, 2011
अन्य धार्मिक स्थल
शिव पार्वती मंदिर : सौ वर्ष पुराना शिव-पार्वती मंदिर पांच सौ फीट उंचे गिरिहिंडा पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। प्रतिवर्ष यहां शिवरात्रि व भादो की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ती है। यहां जलाभिषेक के लिए भी बड़ी संख्या में भक्तजन प्रतिदिन आते हैं। इस पहाड़ पर भक्तों के ठहरने के लिए धर्मशाला भी है।
अरघौती मंदिर : अरघौती पोखर में स्थित अरघौती मंदिर में देवी की प्रतिमाएं स्थामित हैं। यहां लोग दर्शन के अलावा नौका विहार एवं झूला-झूलने के लिए भी उत्साह से आते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment